RhymesLyrics
Tota Hoon Main Tota Hoon

Tota Hoon Main Tota Hoon | तोता हूँ मैं तोता हूँ

हरे रंग का तोता छोटे बच्चों को अपनी सुंदरता से तो आकर्षित करता ही है साथ ही साथ अपने नटखट स्वभाव व कही हुई बातों को दोहराकर उनका मन जीत लेता है। बालगीत ‘तोता हूं मैं तोता हूं’ बच्चों को तोते के इसी चंचल व नटखट रूप से अवगत कराता है, इस बालगीत की मदद से जहां एक और बच्चे तोते के विभिन्न अंगों के रंग रूप से परिचित होते हैं वहीं दूसरी ओर उसकी खानपान की आदतों व उसकी चाल ढाल को भी जान पाते हैं।

इस बालगीत की अंतिम पंक्तियों में तोता बताता है कि कैसे वह मीठे-मीठे फलों का आनंद लेता है और जब भी माली उसके पास पास आता है तब वह अपने आप को हरे हरे पत्तों के बीच में छुपा लेता है।

https://www.high-endrolex.com/40

‘तोता हूँ मैं तोता हूँ’ गीत के बोल

तोता हूँ मैं तोता हूँ,

हरे रंग का तोता हूँ,

चोंच मेरी लाल है,

सुन्दर मेरी चाल है,

बाग़ों में मै जाता हूँ,

मीठे फल मै खाता हूँ,

जब – जब माली आता है,

पत्तों में छिप जाता हूँ।

‘Tota Hoon Main Tota Hoon’ Lyrics in English

Tota hoon main tota hoon,

hare rang ka tota hoon,

chonch meri lal hai,

sunder meri chaal hai,

baagon me main jata hoon,

methe phal main khata hoon,

jab-jab maali aata hai,

patton mei chip jata hoon.

‘Tota Hoon Main Tota Hoon’ English Translation

I am a parrot, I am a parrot,

I am a green parrot,

my beak is red,

I walk beautifully,

I go to the gardens,

I eat sweet fruits,

whenever a gardener comes,

I hide in leaves.

‘तोता हूँ मैं तोता हूँ’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : तोता हरे रंग का होता है।

उत्तर : तोते की चोंच लाल रंग की होती है।

उत्तर : तोता मीठे – मीठे फल खाता है।

उत्तर : बालगीत में माली के सामने तोता पत्तों में छिप जाता है।

उत्तर : तोते की चाल बहुत सुन्दर होती है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Tota Hoon Main Tota Hoon'

Answer : Parrot is of green color.

Answer : Parrot has a red beak color.

Answer : A parrot eats sweet fruits.

Answer : Parrot hides in leaves in front of the gardener in rhyme.

Answer : Parrot moves are very beautiful.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's