RhymesLyrics
Meri Pyari Gaiya

Meri Pyari Gaiya | मेरी प्यारी गैया

बालगीत ‘मेरी प्यारी गैया’ बच्चों में गाय के प्रति लगाव को बताने के साथ – साथ उसकी उपयोगिता व समाज में उसके लोकप्रिय स्थान से भी अवगत कराता है। भारतीय परिवारों में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है तथा प्यार व सम्मान से उसे ‘गाय माता’ के नाम से पुकारने के साथ – साथ बड़े ही चाव से घरों में पाला जाता है, कुछ परिवारों में तो गाय की पूजा भी की जाती है इसलिए बच्चों का भी गाय के प्रति लगाव और भी बढ़ जाता है।

बच्चे गाय को अपने आंगन में देखते हुए बड़े होते हैं, गाय एक बहुत ही सीधा जानवर हैभारतीय संस्कृति तथा आयुर्वेद में गाय के दूध को सर्वोत्तम माना गया है, गाय के दूध का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है। गाय के छोटे चंचल बच्चे बच्चों को बहुत अच्छे लगते हैं, उनके साथ खेलना बच्चों को बहुत पसंद होता है।

 

‘मेरी प्यारी गैया बालगीत के बोल

मेरी गैया आती है ।

मुझको दूध पिलाती है ।

सबको अच्छी लगती है ।

गोरे रंग मे सजती है ।

बच्चे सब आ जाते है ।

उसको प्यार जताते है ।

उसका एक बच्चा है ।

उछल कूद मे पक्का है ।

  

Meri Pyari Gaiya’ Lyrics in English

Meri Gaiya aati hai.

Mujhko dhud pilati hai.

Sabko achhi lagti hai.

Gore rang mein sajti hai.

Bachhe sab aa jate hai.

Usko pyar jatate hai.

Uska ek bachcha hai.

Uchhal kud mai pakka hai.

 

Meri Pyari Gaiya’ English Translation

My cow comes

Feeds me

Everybody likes

Dresses in fairy

Kids all come

Show him love

He has a child

Sure to jump

 

'मेरी प्यारी गैया' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत ‘मेरी प्यारी गैया’ में गाय के प्रति प्रेम को बताया गया है।

उत्तर : बालगीत में गैया के बच्चे को उछल – कूद करने वाला बताया गया है।

उत्तर : गाय सबको दूध पिलाती है इसलिए सबको अच्छी लगती है।

उत्तर : बालगीत में बच्चे गैया से प्यार जाता रहे हैं।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Meri Pyari Gaiya'

Answer : In the rhyme ‘Meri Pyari Gaiya’, love for the cow is shown.

Answer : In the rhyme cow’s child is described as a high jumper.

Answer : The cow gives milk to everyone, so everyone likes it.

Answer : In the rhyme, the children have fallen in love with cow.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's