

Lal Tamatar | लाल टमाटर
बालगीत ‘लाल टमाटर’ बच्चो को टमाटर खाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय पर्यास है, इस गीत में बच्चों को बड़े ही सरल ढंग से समझाया गया है की टमाटर किस तरह अनेको प्रकार से हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
बच्चे बहुत नटखट होते है इसलिए बच्चो को समझाने के लिए टमाटर के लाल रंग को दर्शाते हुए कहा गया है की टमाटर खाने से बच्चो के गाल लाल हो जाते है जो बहुत ही मनमोहक लगते है यही नहीं टमाटर के और भी गुण बताये गए है जैसे की टमाटर हमारे शरीर में खून की वृधि भी करता है।
आगे की कुछ ओर पंक्तियों में टमाटर के अन्य गुण जैसे की यह हमारे शरीर में फुर्ती लाता है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही गुणकारी है के बारे में बताया गया है।
‘लाल टमाटर’ बालगीत के बोल
गोल गोल ये लाल टमाटर,
होते जिनसे गाल टमाटर,
खून बढाता लाल टमाटर,
फुर्ती लाता लाल टमाटर,
स्वास्थ्य बढाता लाल टमाटर,
मस्त बनाता लाल टमाटर,
हम खायेंगे लाल टमाटर,
हो जायेंगे लाल टमाटर।
‘Lal Tamatar’ Lyrics in English
Gol gol ye lal tamatar,
Hote jinse gal tamatar,
Khoon badhata lal tamatar,
Furti lata lal tamatar,
Swasthya banata lal tamatar,
Mast banata lal tamatar,
Hum khayenge lal tamatar,
Ban jayenge lal tamatar.
‘Lal Tamatar’ English Translation
Round rounded red tomatoes
Tomatoes will turn your cheeks red
Blood increasing red tomatoes
Agility increasing red tomatoes
Health enhancing red tomatoes
Insouciant makes red tomatoes
We will eat red tomatoes
Red tomatoes will become.