
Animal Rhymes in Hindi | जीव जंतु

Hathi Aaya | हाथी आया
Hathi Aaya : बालगीत 'हाथी आया' बच्चों के हाथी के प्रति उत्साह को प्रस्तुत करता है कि किस प्रकार हाथी को देखकर बच्चे उत्साहित होते हैं, बच्चों को हाथी का अपनी सूंड को हिलाना और उठाना बहुत ही पसंद होता है जिसे देखकर वह बहुत ही खुश होते हैं ।अगली पंक्तियों में हाथी की धीमी व मनमोहक चाल का उल्लेख किया गया है जो बच्चों व बड़ो को बहुत ही मनमोहक लगती है, हाथी के बड़े बड़े कान जो सजे हुए और भी सुन्दर लगते है जब हाथी उन्हें हिलाता हुआ अपनी मदमस्त चाल में झूमता हुआ चलता है तो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है ।

Aaj Mangalwar Hai | आज मंगलवार है
Aaj Mangalwar Hai : बालगीत ‘आज मंगलवार है’ एक बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी गीत है जिसे गाना छोटे बच्चे काफ़ी पसंद करते हैं। इस बालगीत में कुछ ही पंक्तियों के द्वारा एक चूहे के साथ घटी घटना को बड़े ही मज़ेदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस गीत में पर्युक्त दिन मंगलवार को चूहे के बुख़ार से बड़ी सरलता से जोड़ा गया है जो छोटे बच्चो को काफ़ी पसंद आता है और आसानी से याद भी हो जाता है।

Meri Pyari Gaiya | मेरी प्यारी गैया
Meri Pyari Gaiya : बालगीत ‘मेरी प्यारी गैया’ बच्चों में गाय के प्रति लगाव को बताने के साथ – साथ उसकी उपयोगिता व समाज में उसके लोकप्रिय स्थान से भी अवगत कराता है। भारतीय परिवारों में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है तथा प्यार व सम्मान से उसे ‘गाय माता’ के नाम से पुकारने के साथ – साथ बड़े ही चाव से घरों में पाला जाता है, कुछ परिवारों में तो गाय की पूजा भी की जाती है इसलिए बच्चों का भी गाय के प्रति लगाव और भी बढ़ जाता है।गाय के छोटे चंचल बच्चे बच्चों को बहुत अच्छे लगते हैं, उनके साथ खेलना बच्चों को बहुत पसंद होता है।

Billi Mausi | बिल्ली मौसी
Billi Mausi : बालगीत 'बिल्ली मौसी' बच्चों के बिल्ली के प्रति लगाव को दर्शाता है। घरों में यहां-वहां दिखती बिल्ली बच्चों को बहुत अधिक पसंद आती है, बच्चे उसे देखकर खुश होते हैं और प्यार से उसे बिल्ली मौसी के नाम से भी बुलाते हैं। जहाँ एक ओर बिल्ली के अलग-अलग रंग बच्चों को बहुत ही आकर्षित करते हैं वहीँ दूसरी ओर बिल्ली की आंखों के सुंदर - सुंदर रंग बच्चों को बहुत ही प्यारे लगते हैं, बच्चे इनके पीछे घर में इधर उधर भाग कर बहुत ही खुश होकर इनके साथ खेलते हैं।

Natkhat Chuha | नटखट चूहा
Natkhat Chuha : बालगीत ‘नटखट चूहा’ बच्चों के बहुत ही लोकप्रिय गीतों में से एक है जिसे वे बड़े ही मन से गाते व सुनाते हैं। इस गीत में एक चूहे के नटखट स्वभाव को दिखाते हुए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि चूहा स्वाभाव से बहुत ही चंचल व शरारती होता है तथा घर में इधर-उधर कूदता हुआ बहुत ही नटखट प्रतीक होता है। इस गीत में चूहे को बच्चों से जोड़ते हुए दर्शाया गया है कि कैसे चूहे बच्चों की तरह घर में कूदते, भागते शोर मचाते हुए बच्चो बड़े प्यारे लगते है। किस तरह से घर में इधर -उधर भाग कर तथा अपनी पूंछ को हिला कर बच्चों के मन को भाते हैं।

Hathi Raja | हाथी राजा
Hathi Raja : बालगीत ‘हाथी राजा’ बच्चों को इस संसार के सबसे विशाल काया वाले जानवर के बारे में बताता है कि धरती का यह सबसे विशाल जानवर हाथी सभी बच्चों व बड़ों का पसंदीदा जानवर होता है जिसका अपनी विशालकाय काया के साथ अपनी सूंड को हिला-हिलाकर चलना सबका मन मोह लेता है।छोटे बच्चों को रिझाने के लिए इस बालगीत की अंतिम कुछ पंक्तियों में हास्य को भी प्रस्तुत किया गया है जिसमें बच्चें हाथी राजा को अपने घर पर आकर उनके पसंदीदा भोजन मीठे – मीठे गन्ने खाने को आमंत्रित कर रहे हैं।

Chuhiya Rani | चुहिया रानी
Chuhiya Rani : बालगीत ‘चुहिया रानी’ बच्चों का बहुत ही मनभावन गीत है, इस गीत को बच्चे बहुत ही प्यार से गाते हैं। इस गीत में यह दर्शाने की कोशिश की गई कि कैसे एक छोटी सी चुहिया महारानी की तरह घर में इधर-उधर घूमते हुए अपना समय बिताती है और फिर भूख लगने पर किस तरह घर की कोई भी चीज कुतर कर अपना पेट भरती है।