

Chanda Mama Aao Na | चंदा मामा आओ ना
बालगीत ‘चंदा मामा आओ ना’ एक छोटी लोरी है जो कि बच्चों के साथ रात में सोते समय गाई जा सकती है। बच्चे चाँद पर मोहित हो जाते हैं तथा वे प्यार से उसे चंदा मामा कहते हैं। इस लोरी के बोलो में छोटे बच्चे चंदामामा को अपने पास बुलाकर मीठी लोरी सुनाने और साथ में ही सो जाने का निमंत्रण दे रहे हैं जो की उनके बालपन की एक सहज सोच को पर्दर्शित करता है।
‘चंदा मामा आओ ना’ बालगीत के बोल
चंदा मामा आओ ना
दूध-बतासा खाओ ना,
मीठी लोरी गाओ ना,
बिस्तर में सो जाओ ना.
‘Chanda Mama Aao Na’ Lyrics in English
Chanda mama aao na,
Doodh-bataasa khao na,
Meethee loree gao na,
Bistar mein so jao na
‘Chanda Mama Aao Na’ English Translation
Moon uncle come,
Eat milk-sugar,
Sing sweet lullabies,
Sleep in bed, don’t you?