RhymesLyrics
Hathi Raja

Hathi Raja | हाथी राजा

बालगीत ‘हाथी राजा’ बच्चों को इस संसार के सबसे विशाल काया वाले जानवर के बारे में बताता है कि धरती का यह सबसे विशाल जानवर हाथी सभी बच्चों व बड़ों का पसंदीदा जानवर होता है जिसका अपनी विशालकाय काया के साथ अपनी सूंड को हिला-हिलाकर चलना सबका मन मोह लेता है

सजे हुए शाही हाथी की सवारी बच्चों से लेकर बड़ों के मन को खुशी से भर देती है, सामान्यता जंगल में पाया जाने वाला हाथी काफ़ी पुराने समय से मनुष्य के भी बहुत काम आता है। भले ही आज के युग में काम करने के लिए हाथी की उपयोगिता कुछ कम हो गयी हो लेकिन अब भी बड़े-बड़े धार्मिक समारोहों के आयोजनों के साथ-साथ शादी व अन्य कार्यो में सजे – धजे हाथी चार चांद लगा देते हैं

छोटे बच्चों को रिझाने के लिए इस बालगीत की अंतिम कुछ पंक्तियों में हास्य को भी प्रस्तुत किया गया है जिसमें बच्चें हाथी राजा को अपने घर पर आकर उनके पसंदीदा भोजन मीठे – मीठे गन्ने खाने को आमंत्रित कर रहे हैं

 

https://www.high-endrolex.com/39

‘हाथी राजा बालगीत के बोल

हाथी राजा, बहुत बड़े

सूंड उठाकर कहाँ चले,

पूछ हिलाकर कहाँ चले,

मेरे घर भी आओ ना,

मीठे गन्ने खाओ ना,

आओ बैठो कुर्सी पर,

कुर्सी बोली चटर पटर, चटर पटर।

  

Hathi Raja’ Lyrics in English

Hathi Raja, bahut bade

Soond uthakar kahan chale,

Ponch hilakar kahan chale,

Mere ghar bhi aaoo na,

 Meethe ganne khao na,

Aao baitho kursi par,

Kursi boli chatar patar, chatar patar.

 

Hathi Raja’ English Translation

Elephant king, very large

Where did you go after picking up the trunk?

Where did you go after moving up the tail?

Come to my house too,

Eat sweet sugar cane,

Come sit on the chair,

Chair bid chutter putter, chutter putter.

 

'हाथी राजा' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : हाथी राजा बालगीत में हाथी के बहुत बड़े शरीर के बारे में बताया गया है।

उत्तर : बालगीत में बच्चे हाथी राजा से पूछ रहे हैं कि सूंड हिलाते, पूंछ हिलाते कहा जा रहे हो।

उत्तर : बालगीत में बच्चे हाथी राजा को अपने घर आने को कह रहे हैं।

उत्तर : बालगीत में हाथी राजा को बच्चे मीठे गन्ने खाने को कह रहे हैं।

उत्तर : बालगीत में भारी – भरकम हाथी राजा कुर्सी पर बैठे जिससे कुर्सी बोली चटर – पटर बोल पडी।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Hathi Raja'

Answer : The elephant king rhyme describes the very large body of the elephant.

Answer : In the rhyme, the children are asking the elephant king that where you are going shaking the trunk and moving the tail.

Answer : In the rhyme the children are asking the elephant king to come to his house.

Answer : In the rhyme children are telling the elephant king to eat sweet sugarcane.

Answer : In the rhyme the heavy elephant king sat on the chair and the chair said chatter patter.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's