RhymesLyrics

Days of the Week in Hindi | साप्ताहिक दिन

Aaj Mangalwar Hai
Aaj Mangalwar Hai | आज मंगलवार है

Aaj Mangalwar Hai : बालगीत ‘आज मंगलवार है’ एक बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी गीत है जिसे गाना छोटे बच्चे काफ़ी पसंद करते हैं। इस बालगीत में कुछ ही पंक्तियों के द्वारा एक चूहे के साथ घटी घटना को बड़े ही मज़ेदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस गीत में पर्युक्त दिन मंगलवार को चूहे के बुख़ार से बड़ी सरलता से जोड़ा गया है जो छोटे बच्चो को काफ़ी पसंद आता है और आसानी से याद भी हो जाता है।

Ginti
Ginti | गिनती

Ginti : बालगीत ‘गिनती’ बच्चों को हिंदी भाषा में गिनतियों को याद करने का एक शानदार मौका प्रदान करता है जिसके माध्यम से छोटे बच्चें बड़ी आसानी से गाते हुए गिनतियों को उनके क्रम में याद कर सकतें हैं। इस गीत में पर्युक्त दोनों साप्ताहिक दिनों शनिवार और रविवार से बच्चों को वैसे भी थोड़ा ख़ास लगाव होता है क्योंकि ज्यादातर छोटे बच्चों की इन दिनों छुट्टी होती हैं।

'साप्ताहिक दिनों' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : साप्ताहिक दिनों पर आधारित बालगीत बच्चों को सप्ताह के दिनों के नामो से अवगत कराते हैं। सप्ताह लगातार सात दिनों को कहते हैं, जैसे जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं उनको दिनों के नामो को सिखाना बहुत आवश्यक हो जाता हैं। इन बालगीतों में साप्ताहिक दिनों का इस्तेमाल कही न कही ज़रूर किया जाता है जिससे बच्चा साप्ताहिक दिनों को धीरे- धीरे सुनते-सुनते ही सीख जाता है।

उत्तर : बालगीतों में साप्ताहिक दिनों से तात्पर्य है कि सप्ताह लगातार सात दिनों से मिल कर बनता हैं और इन प्रत्येक दिनों के विशिष्ट नाम होते हैं। पहला दिन सोमवार, दूसरा दिन मंगलवार, तीसरा दिन बुधवार, चौथा दिन ब्रहस्पति, पाचवां दिन शुक्रवार, छठा दिन शनिवार, सातवाँ और सप्ताह का आखरी दिन इतवार होता हैं। इन गीतों में इन प्रमुख सात दिनों को कहीं न कहीं बालगीतों की पंक्तियों में सम्मिलित किया जाता है जिससे बच्चे खेल-खेल में सप्ताह के सभी दिनों को बड़ी ही आसानी से याद कर लेते हैं।

उत्तर :  साप्ताहिक बालगीतों में सप्ताह के दिनों में सबसे पहले सोमवार, मंगलवार, बुधवार, ब्रहस्पति, शुक्रवार, शनिवार और सबसे आखिर में इतवार होता है।

उत्तर :  लगातार सात दिनों से मिल कर एक सप्ताह बनता हैं, सप्ताह का उद्गम संस्कृत भाषा से हुआ है। इन सात दिनों का नाम भी क्रम में रखा जाता हैं पहला दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, ब्रहस्पति, शुक्रवार, शनिवार और सबसे आखिर में इतवार होता हैं, इसी प्रक्रार यह क्रम दोहराया जाता हैं।

हफ्ता भी सात दिनों के समूह से मिल कर बनता हैं, इस शब्द का उद्गम फारसी शब्द से हुआ हैं। यह भी किसी भी दिन से शुरू ही सकता हैं यदि सोमवार से शुरुआत की हैं तो इतवार हफ्ते का आखरी दिन होगा।

उत्तर :  सप्ताह को हिंदी में सात दिनों का समूह माना गया हैं, इन सात दिनों के समूह में प्रत्येक दिन को नाम दे दिया जाता है जैसे पहला दिन यदि सोमवार हैं तो सप्ताह का आखिरी दिन इतवार होगा और यदि पहला दिन मंगलवार हैं तो सप्ताह का आखरी दिन सोमवार होगा इसी प्रकार किसी भी दिन से शुरुआत कर सकते है पर सप्ताह का आखरी दिन सातवाँ दिन ही होगा।

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's