RhymesLyrics
Ek Ek

Ek Ek | एक एक

बालगीत ‘एक-एक’ में मेहनत व लगन के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों को यह समझाने की कोशिश की गई है कि अगर हम कोई भी काम लगन और संयम से करे तो वह पूरा अवश्य होता है। इस बालगीत में यह बताया गया है की हमें हमेशा अपनी मेहनत और लगन पर भरोसा होना चाहिए तथा जिस प्रकार धीरे-धीरे एक बीज पहले छोटे से पौधे में परिवर्तित होता है और फिर एक घने वृक्ष में परिवर्तित हो जाता है।

गीत की अगली पंक्तियों में यह बताया गया है की अपने सपनो के महल को बनाने के लिए हमें अपने कर्मो की एक-एक ईट को बड़ी ही मेहनत से रखना पड़ता है, इसी प्रकार आगे हमें पैसे का महत्व समझाते हुए बताया गया है कि जिस प्रकार बूंद बूंद से घड़ा भरता है उसी प्रकार बूंद बूंद गिरने से खाली भी हो जाता है इसलिए पैसे को सावधानी पूर्वक खर्च करना चाहिए।

अंतिम पंक्तियों में बताया गया है कि किस प्रकार शुरुआत में छोटा बालक भी एक-एक अक्षर जोड़-जोड़ कर पढता है और फिर धीरे-धीरे उस बालक की लगन उसे विद्वान बना देती है, इसलिए हमें अपनी मेहनत और लगन पर हमेशा पूरा भरोसा रखना चाहिए।

 

‘एक-एक बालगीत के बोल

एक-एक यदि पेड़ लगाओ,

तो तुम बाग लगा दोगे ।

एक-एक यदि ईट जोडो,

तो तुम महल बना दोगे ।

एक-एक यदि पैसा जोड़ो,

तो बन जाओगे धनवान ।

एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,

तो बन जाओगे विद्वान ।

  

Ek Ek’ Lyrics in English

Ek-Ek yadi tum ped lagao,
To tum baag laga dogay.
Ek-Ek yadi tum eet jodo,

To tum mahal bana dogay.

Ek-Ek yadi paisa jodo,
To ban jaogay dhanwan.
Ek-Ek yadi akshar pad lo,
To ban jaogay vidhwan
.

 

Ek Ek’ English Translation

If you plant trees one by one,

Then you will plant a garden.

If you add the bricks one by one,

So you will build a palace.

If you add money one by one,

Then you will become rich

If you read the letters one by one,

Then you will become a scholar

 

'एक-एक' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : कविता ‘एक-एक’ में लगन के महत्व को दर्शाया गया है।

उत्तर : कविता में समझाया गया है की एक-एक ईट लगाने से हम घर या महल बना सकते हैं।

उत्तर : कविता में धनवान बनने के लिए रोज़ कुछ पैसे जोड़ने की सलाह दी गई है।

उत्तर : अगर शुरुआत में हम रोज़ एक – एक अक्षर भी मिलाकर पढ़े तो आगे चलकर विद्वान बंद सकते हैं।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Ek Ek'

Answer : The poem ‘Ek Ek’ shows the importance of perseverance.

Answer : It is explained in the poem that we can build a palace by applying one brick each day.

Answer : The poem recommends adding some money daily to become rich.

Answer : In the poem, it is recommended to increase knowledge everyday to become a scholar.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's