

Hathi Aaya | हाथी आया
बालगीत ‘हाथी आया‘ बच्चों के हाथी के प्रति उत्साह को प्रस्तुत करता है कि किस प्रकार हाथी को देखकर बच्चे उत्साहित होते हैं, बच्चों को हाथी का अपनी सूंड को हिलाना और उठाना बहुत ही पसंद होता है जिसे देखकर वह बहुत ही खुश होते हैं ।
अगली पंक्तियों में हाथी की धीमी व मनमोहक चाल का उल्लेख किया गया है जो बच्चों व बड़ो को बहुत ही मनमोहक लगती है, हाथी के बड़े बड़े कान जो सजे हुए और भी सुन्दर लगते है जब हाथी उन्हें हिलाता हुआ अपनी मदमस्त चाल में झूमता हुआ चलता है तो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है ।
इस प्रकार इस गीत में हाथी की भारी – भरकम काया के साथ – साथ उसके शरीर की अलग अलग खूबियों जिसमें उसकी चाल, सूंड व उसके बड़े-बड़े कानों का विशेष उल्लेख किया गया है।
‘हाथी आया’ बालगीत के बोल
हाथी आया, हाथी आया ।
सूंड हिलाता हाथी आया ।
चलता फिरता हाथी आया ।
झूम-झूम कर हाथी आया ।
कान हिलाता हाथी आया ।
‘Hathi Aaya’ Lyrics in English
Hathi aaya, Hathi aaya
Soond hilata hathi aaya
Chalta phirta hathi aaya
Jhoom jhoom kar hathi aaya
Kaan hilata hathi aaya
‘Hathi Aaya’ English Translation
Elephant came, elephant came.
The elephant came shaking the trunk.
The walking elephant came.
The elephant came swinging.
The elephant came shaking his ear.