

Natkhat Chuha | नटखट चूहा
बालगीत ‘नटखट चूहा’ बच्चों के बहुत ही लोकप्रिय गीतों में से एक है जिसे वे बड़े ही मन से गाते व सुनाते हैं। इस गीत में एक चूहे के नटखट स्वभाव को दिखाते हुए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि चूहा स्वाभाव से बहुत ही चंचल व शरारती होता है तथा घर में इधर-उधर कूदता हुआ बहुत ही नटखट प्रतीक होता है।
इस गीत में चूहे को बच्चों से जोड़ते हुए दर्शाया गया है कि कैसे चूहे बच्चों की तरह घर में कूदते, भागते शोर मचाते हुए बच्चो बड़े प्यारे लगते है। किस तरह से घर में इधर -उधर भाग कर तथा अपनी पूंछ को हिला कर बच्चों के मन को भाते हैं।
अंतिम पंक्ति में यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि किस तरह खूब उछल कूद मचाने के बाद थक हार कर चूहा फिर अपने बिल में घुस जाता हैं, जो सब बच्चों को बहुत याद आता है।
‘नटखट चूहा’ बालगीत के बोल
नटखट चूहा टोपी वाला ।
रूम-झूम करता, टप-टप करता ।
ताली बजाता, शोर मचाता ।
कूदता फांदता बिल में जाता ।
‘Natkhat Chuha’ Lyrics in English
Natkhat chuha topi wala
Rum jhum karta, tup tup karta
Tali Bajata, shor machata
Kudta fandta bil mein jata.
‘Natkhat Chuha’ English Translation
Naughty rat with hat.
Doing Rum-jhum,
Doing tap-tap
Clapped, made a noise.
The jumps, goes into the bill.