RhymesLyrics
Bandar Ki Sasural

Bandar ki Sasural | बन्दर की ससुराल

बालगीत ‘बंदर की ससुराल’ बच्चों का बहुत ही लोकप्रिय गीत है जिसे बच्चे बहुत ही खुश होकर गाना पसंद करते हैं। इस गीत में एक बंदर के नटखट एवं चंचल स्वभाव को दर्शाया गया है कि कैसे बंदर द्वारा की गयी नटखट भाव भंगिमाओ की नकल उतार कर छोटे बच्चे अपना मन बहलाते है।

इस गीत में एक ससुराल के परिद्रश्य को दर्शाने की कोशिश की गई है कि कैसे बंदर लाठी ले कर व बीन बजाता हुआ हंसी – खुशी अपनी ससुराल में बंदरिया को लेने जाता है और वहाँ जा कर वह कैसे बंदरिया को अपने साथ आने के लिए मनाता है, गीत की छोटी व सरल पंक्तियों में इस पुरे दृश्य को शब्दों में दर्शाने की कोशिश की गई है।

आखिरी की दो पंक्तियों में तो बंदरिया को मनाने के लिए बंदर आग्रह करते हुए बंदरिया को कह रहा है ‘तुम मेरे साथ नहीं चलोगी तो मेरी रोटी और दाल कौन बनाएगा’, इस प्रकार यह बालगीत बंदर और बंदरिया के अंतरिम प्रेम को भी हास्य व सहजता से दिखाने का एक सुंदर व सफल प्रयास है।

‘बन्दर की ससुराल’ बालगीत के बोल

लाठी ले कर बीन बजाता,

बन्दर जा पंहुचा ससुराल।

मैं आया बंदरिया को लेने

कौन पकाये रोटी-दाल ?

‘Bandar ki Sasural’ Lyrics in English

Lathi lekar been bajata,

Bandar ja pahucha sasural.

Mai aaya bandariya ko lene,

Kaun banaye roti-daal.

‘Bandar ki Sasural’ English Translation

Playing harp with stick,

Monkey goes to in Lows House.

I came to pick up the female monkey,

Who cooked bread and lentils?

‘बन्दर की ससुराल’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बन्दर अपनी ससुराल जा पंहुचा।

उत्तर : बंदर अपनी ससुराल बंदरिया को लेने गया था।

उत्तर : बन्दर लाठी लेकर बीन बजाता हुआ अपनी ससुराल बंदरिया को लेने जा पंहुचा।

उत्तर : बन्दर ने ससुराल जा कर बंदरिया से कहा कि घर चलो और मेरे लिए रोटी दाल बनाओ।

Frequently asked questions (FAQ's) based on ‘Bandar ki Sasural’

Answer : The monkey reached his mother-in-law’s house.

Answer : The monkey arrived mother-in-law’s house to take female monkey.

Answer : The monkey reached his mother-in-law’s house to take female monkey with a stick.

Answer : The monkey went to his in-law’s house and said to female monkey, “Come home and make chapatti and Lentils for me”.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's