RhymesLyrics
Chanda Mama Door Ke

Chanda Mama Door Ke | चंदा मामा दूर के

1955 मे प्रदर्शित फिल्म ‘वचन’ का लोरी बालगीत ‘चंदा मामा दूर के’ छोटे बच्चों को रात में सुलाने के लिए प्रयुक्त होने वाले सबसे प्रसिद्ध गीतों में से एक है। गीतकार व संगीतकार रवि और राजेन्द्र कुमार द्वारा रचित यह गीत निश्चित ही एक अनुपम रचना है जिसे नन्हे मुन्ने बच्चे बड़े ही चाव से सुनना पसंद करते हैं, सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की आवाज से सजा यह गीत माओं का पसंदीदा गीत है।

बच्चों के इस बालगीत में नन्हे-मुन्ने बच्चे की चंदा मामा से दोस्ती को दर्शाया गया है कि कैसे वह दोनों साथ में बैठकर बूर में पकाए हुए पुओं को खा रहे हैं। इस बीच जब बच्चे की प्याली टूट जाती है तो कैसे चंदा मामा उसे मनाते हैं तथा उसे अपने साथ उड़न खटोले में बैठा कर अपने घर ले जाते हैं जहां पर वह बच्चा खूब खेलता कूदता है तथा खुश होकर वापस अपने घर लौट आता है।

‘चंदा मामा दूर के’ गीत के बोल

चंदा मामा दूर के, पुए पकाये बूर के

आप खाए थाली में, मुन्ने को दे प्याली में

प्याली गई टूट, मुन्ना गया रूठ

लायेंगे नई प्यालिया, बजा-बजा कर तालियां

मुन्ने को मनाएंगे, दूध मलाई खायेंगे

चंदा मामा दूर के…

उड़नखटोला बैठ के मुन्ना, चंदा के घर जायेगा

तारो के संग आँख मिचोली, खेल के दिल बहलायेगा

खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जायेगा

ठुमक-ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा

चंदा मामा दूर के…

‘Chanda Mama Door Ke’ Lyrics in English

Chanda mama door ke, pue pakaye boor ke

aap khaye thali me, munne ko de pyali me

pyali gayi toot, munna gaya rooth

layenge nai pyaliya, baja baja kar taliya,

munne ko manayenge, doodh malai khayenge

chanda mama door ke…

udan khatola baith ke munna, chanda ke ghar jayega

taro ke sang ankh micholi, khel ke dil behlayega

khel- kood se jab mere munne ka dil bhar jayega

thumek-thumrk ke mera munna, vapas ghar ko aayega

chanda mama door ke…

‘Chanda Mama Door Ke’ English Translation

Moon uncle is far away, Cooked sweet bread made of sugar

You ate in the plate, Give me in a cup

Cup gone broken, Munna became angry

Bring new cups, by giving applause

Will make munna happy, Will eat milk and cream

Moon uncle is far away…

Munna will sit at flying machine, go to moon’s house

Play hide and seek with star, will entertain the heart of sports

When Munna’s heart will be filled with sports

Tumk tumk my munna will come back home

Moon uncle is far away…

‘चंदा मामा दूर के’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर :  ‘चंदा मामा दूर के’ गीत वचन फिल्म का गाना है।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत गीतकार रवि और राजेन्द्र कुमार ने लिखा था।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत के संगीतकार रवि व राजेन्द्र कुमार थे।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत गीत की गायिका आशा भोसले थी।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत में मुन्ने की प्याली टूट गई इसलिए रूठ रहा है।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत में मुन्ना अपना दिल तारो के संग आँख मिचोली खेल कर बहला रहा है।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत में मुन्ना जब खेल-खेल कर थक जायेगा तब घर वापस आएगा।

उत्तर : ‘चंदा मामा दूर के’ गीत में मुन्ने को तालियां बजा-बजा कर मनाया जा रहा है।

उत्तर : गीत में मुन्ने की माँ भगवान से मुन्ने की कामयाबी की प्रार्थना कर रही है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chanda Mama Door Ke'

Answer : The song ‘Chanda Mama Dur Ke’ is from the movie ‘Vachan’.

Answer : The song ‘Chanda Mama Dur Ke’ was written by lyricists Ravi and Rajendra Kumar.

Answer : The music composers of the song ‘Chanda Mama Dur Ke’ were Ravi and Rajendra Kumar.

Answer : The song ‘Chanda Mama Dur Ke’ was sung by Asha Bhosle.

Answer : In the song ‘Chanda Mama Dur Ke’, Munne’s cup got broken, so Munna was upset.

Answer : In the song ‘Chanda Mama Dur Ke’, Munna is playing with hide and seek with star.

Answer : In the song ‘Chanda Mama Dur Ke’, Munna will come back home when he gets tired of playing.

Answer : In the song ‘Chanda Mama Dur Ke’, Munne is being convinced with applause.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's