RhymesLyrics
Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu

Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu | चंदा है तू मेरा सूरज है तू

फिल्म आराधना (1969) का सुप्रसिद्ध लोरी गीत ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ एक ऐसा गीत है जिसे शायद हर सुनने वाले ने कई बार दोहराया जरूर होगा, गीतकार आनंद बक्शी द्वारा लिखा गया यह गीत संगीतकार एस डी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। गायिका लता मंगेशकर की बेहद सुरीली आवाज से सजा यह गीत इसे सुनने वाली हर मां के ह्रदय की गहराइयों को छू लेने की काबिलियत रखता है।

इस गीत में एक मां अपने छोटे से बच्चे को ही अपना सब कुछ जानते हुए उसे सूरज और चंदा कहकर अपना लाड प्यार जताती है तथा उससे कहती है कि अब मैं बस तुझे ही देख कर जी रही हूं और तू ही मेरे इस टूटे हुए दिल का एकमात्र सहारा है। वह उसे बताती है कि अब मेरे जीवन की हर आशा बस तुझी से बनी हुई है और मेरे इस जीवन के सारे सपने तुझ पर ही निर्भर हैं।

आगे की पंक्तियों में वह मां बच्चे को अपने छोटे छोटे खिलौनों से खेलते हुए देखती है जिसमें वह बच्चा अपने गुड्डे की शादी करने का खेल खेल रहा होता है जिसे देखकर उसकी मां आने वाले कल के सपनों में खो जाती है जिसमें वह अपने बच्चे की शादी तथा उसको दूल्हा बनते हुए देखने की चाह में डूब जाती है।

अंतिम पंक्तियों में वह मां भगवान से प्रार्थना करती है जैसे यह हवा वनों में बहती है तथा पक्षी आसमान में उड़ते रहते हैं उसी तरह मेरा बेटा भी बड़ा होकर हवाई जहाज का पायलट बने तथा बादलों के बीच आसमान में उड़े। वह चाहती है कि उसका बेटा इतना बड़ा व अच्छा बने कि उसे देखकर हर कोई यह पूछे कि वह कौन मां है जिसका यह इतना प्यारा बच्चा है।

‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गीत के बोल

चंदा है तू मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू…


तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू…

मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मैं वारी रे, मैं बलिहारी रे
घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
यूँ ही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू…

पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बन के बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू…

‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’ Lyrics in English

Chanda hai tu mera suraj hai tu
O meri ankho ka tara hai tu
Jiti hu mai bas tujhe dekhkar
Is tute dil ka sahara hai tu
Chanda hai tu mera suraj hai tu…

Tu khele khel kai, mera khilona hai tu
Jisse bandhi har asha meri
Mera wo sapna salona hai tu
Nanhasa hai kitana sundar hai tu
chotasa hai kitna pyara hai tu
Chanda hai tu mera suraj hai tu…

 

Munne tu khush hai bada,Tere gudde ki shadi hai aaj
Main wari re, main balihari re
Ghunghat mein gudiya ko aati hai laaj
Yuhi kabhi hogi shadi teri
Dulha banega kunwara hai tu
Chanda hai tu mera suraj hai tu…

Purwayi wan me ude, Panchi chaman mein ude
Ram kare kabhi ho ke bada
Tu banake badal gagan mein ude
Jo bhi tujhe dekhe woh
Yeh kahe kis maa ka aisa dulara hai tu
Chanda hai tu mera suraj hai tu…

‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’ English Translation

You’re my moon, you’re my sun

You’re the star of my eyes

I simply live by looking at you

You’re the support of this broken heart

You’re my moon, you’re my sun…

 

You play so many games, you’re my toy

The one that ties all my hopes together

You’re that beautiful dream of mine

You’re my baby, you’re so cute

You’re so small, you’re so adorable

You’re my moon, you’re my sun…

 

Boy you’re so happy, as your doll is getting married today

I’m so happy, I’m your affectionate bestower

The doll is feeling shy in the veil

Like this, someday you’ll also get married

You’re a bachelor but you’ll become the groom

You’re my moon, you’re my sun…

 

The easterly winds flow in the jungle

The birds fly in the flower garden

By god’s grace, one day when you’ll grow up

You’re become a cloud and fly in the sky

Everyone who sees you will say that

Who’s the mother of this adorable child

You’re my moon, you’re my sun…

‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गाना अराधना फिल्म का गाना है।

उत्तर : ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गाना लेखक आनंद बक्शी ने लिखा हैं।

उत्तर : ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गाना गायक लता मंगेशकर ने गाया था।

उत्तर : ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ गाने के संगीतकार का नाम एस. डी. बर्मन हैं।

उत्तर : इस गीत में अपने मुन्ने को चंदा व सूरज कहा गया है।

उत्तर : ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ माँ के बच्चें के प्रति प्रेम को दर्शाया है।

उत्तर : गीत में मुन्ने के गुड्डे की शादी है इसलिए मुन्ना खुश है।

उत्तर : घूँघट में गुडिया को लाज आ रही है।

उत्तर : गीत में मुन्ने की माँ भगवान से मुन्ने की कामयाबी की प्रार्थना कर रही है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu'

Answer : The song ‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’ is the song from the film Aradhana.

Answer : The song ‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’ has been written by writer Anand Bakshi.

Answer : The song ‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’ was sung by singer Lata Mangeshkar.

Answer : SD Burman is the composer of the song ‘Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu’.

Answer : In this song, your Munna is called Chanda and Suraj.

Answer : ‘Chanda hai tu mein suraj hai tu’ has shown love or mother’s towards  children.

Answer : Munna’s Gudde is married in song so Munna is happy.

Answer : In song, the mother of Munna is praying to god for the success of Munna.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's