RhymesLyrics
Ginti Geet

Ginti Geet | गिनती गीत

बालगीत गिनती गीत में बड़े ही प्यार से बच्चों को एक से दस तक की गिनतियाँ सिखाने का  प्रयास किया गया है। इस गीत में छोटे बच्चों को बड़ी ही सरलता के साथ गिनतियों से अवगत कराया गया है, इस गीत में यह ध्यान रखा गया है और यह कोशिश की गई है कि बच्चे खेल खेल में गीत को याद करें और उन्हें गीत के माध्यम से बड़ी ही आसानी से गिनती भी याद हो जाये।

इस गीत में बच्चे को गिनती को याद कराने के लिए बड़े ही सुंदर व सरल शब्दों से पंक्तियों की रचना की गई है और गीत के लय को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार रचा गया है कि बच्चों को बहुत ही सरलता से गीत के साथ गिनती याद हो जाए

इस गीत में बच्चों को गिनती के साथ-साथ कुछ अन्य रोचक एवं जरुरी बातें भी समझाई गई हैं जो छोटी उम्र के सभी बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। 

 

‘गिनती गीत बालगीत के बोल

एक दो, कभी ना रो

तीन चार रखना प्यार

पाँच छह: मिलकर रह

सात आठ पढ़ ले पाठ

नौ दस जोर से हंस ।

  

Ginti Geet’ Lyrics in English

Ek do, kabhi na ro
Teen char rakhna pyar
Panch cheh, mil kar reh
Saat aath pad le paath
Nau das jore se hans.

 

Ginti Geet’ English Translation

One Two, Never cry

Three Four, Love forever

Five Six, Stay together

Seven Eight, Read lesson

Nine Ten, Laugh loudly.

 

 

'गिनती गीत' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : इस बालगीत में बच्चों को गिनती सिखाने का प्रयास किया गया है।

उत्तर : इस बालगीत में बच्चों को कभी न रोने और हमेशा खुश रहने की शिक्षा दी गई है।

उत्तर : बालगीत में आपस मे प्यार से व मिल कर रहने की सलाह दी गई है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Ginti Geet'

Answer : In this rhyme, an attempt has been made to teach children to count.

Answer : In this rhyme, children are taught to never cry and to be happy always.

Answer : In the rhyme, we have been advised to live in love and together.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's