RhymesLyrics
Aaj Mangalwar Hai

Aaj Mangalwar Hai | आज मंगलवार है

बालगीत आज मंगलवार है एक बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी गीत है जिसे गाना छोटे बच्चे काफ़ी पसंद करते हैं। इस बालगीत में कुछ ही पंक्तियों के द्वारा एक चूहे के साथ घटी घटना को बड़े ही मज़ेदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

इस गीत में पर्युक्त दिन मंगलवार को चूहे के बुख़ार से बड़ी सरलता से जोड़ा गया है जो छोटे बच्चो को काफ़ी पसंद आता है और आसानी से याद भी हो जाता है।

यह बालगीत बड़ी आसानी से बच्चों को डॉक्टर के बारे में भी जानकारी देता है कि कैसे बुख़ार होने पर चूहा डॉक्टर के पास जाता है और उसे सुई लगवानी पड़ती है।

आखिरी दो पंक्तियों में सुई लगाने और उसके बाद चूहे द्वारा की गयी प्रतिक्रिया बच्चों को हँसने खिलखिलाने पर मजबूर कर देती है जोकि इस गीत का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। 

 

आज मंगलवार है बालगीत के बोल

 

आज मंगलवार है,

चूहे को बुख़ार है,

चूहा गया डॉक्टर के पास,

डॉक्टर ने लगाई सुई…

चूहा बोला उई उई उईईई…

 

 

‘Aaj Mangalwar Hai’ Lyrics in English

 

Aaj mangalwar hai,

Chuhe ko bukhar hai,

Chuhe gaya doctor ke paas,

Doctor ne lagaee suee…

Chuhe bola uee uee ueeeeee…

 

‘Aaj Mangalwar Hai’ English Translation

 

Today is Tuesday,

The mice have fever,

Rat went to the doctor,

The doctor put the needle…

Rat said Ui Ui UEEE…

 

'आज मंगलवार है' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में मंगलवार दिन के बारे में बात की गई है।

उत्तर : चूहा डॉक्टर के पास गया।

उत्तर : चूहा डॉक्टर के पास गया क्यूंकि चूहे को बुखार था।

उत्तर : डॉक्टर ने चूहे के सुई लगाई क्योंकि चूहे को बुखार था।

उत्तर : चूहा सुई लगवा कर दर्द से उई-उई बोला ।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Aaj Mangalwar Hai'

Answer : There is talk about Tuesday in the rhyme.

Answer : The rat went to the doctor.

Answer : The rat went to the doctor because the rat had fever.

Answer : The doctor injected the rat because the rat had fever.

Answer : The mouse said uee-uee after injecting the injection due to pain.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's

https://www.high-endrolex.com/49