RhymesLyrics
Do Chuhe The

Do Chuhe The | दो चूहे थे

बालगीत ‘दो चूहे थे’ छोटे बच्चों के बीच गाया जाने वाला एक प्रसिद्ध गीत है जिसे नन्हे मुन्ने बच्चे सुनना व गाना दोनों पसंद करते हैं। सभी बच्चों को चूहे और बिल्ली में होने वाली आपसी नोकझोंक व भागदौड़ काफी पसंद होती है तथा यह उनके बाल मन को बहुत लुभाती है, चूहे व बिल्ली के बीच होने वाली इसी जुगलबंदी को दर्शाता यह बाल गीत स्कूलों के साथ साथ घरों में भी बच्चों व अध्यापिकाओ के द्वारा काफी प्रयुक्त किया जाता है।

इस मजेदार बालगीत की पंक्तियों में दो चूहे आपस में कभी खेल कूद रहे होते हैं या तो कभी कुछ खा पी रहे होते हैं जिन्हें देखकर वहीं पास में मौजूद बिल्ली मौसी उनसे उनके साथ खेलने कूदने या खाने-पीने में शामिल होने के लिए कहती है। बिल्ली मौसी की यह बात सुनकर वह दोनों चूहे उनसे अपने पास आने के लिए मना कर देते हैं और कहते हैं कि मौसी तुम हमारे पास नहीं आना नहीं तो हम यहां से भाग जाएंगे।

‘दो चूहे थे’ गीत के बोल

दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे

छोटे छोटे थे, वो तो खा रहे थे

बिल्ली ने देखा, बोली में भी आऊंगी

ना मौसी, ना तुम आओ

हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

 

दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे

छोटे छोटे थे, दूध पी रहे थे

बिल्ली ने देखा बोली, में भी आऊंगी

ना मौसी ना, तुम आओ

हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

 

दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे

छोटे छोटे थे, वो तो खेल रहे थे

बिल्ली ने देखा, बोली में भी आऊंगी

ना मौसी, ना तुम आओ

हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे

‘Do Chuhe The’ Lyrics in English

Do chuhe the, mote mote the
chote chote the, vo to kha rahe the
billi ne dekha, billi boli mai bhi khaungi
na mausi, na tum aao
hame mar dalogi, Pooch kaat daalogi
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge

Do chuhe the, mote mote the
chote chote the, dudh pi rahe the
billi ne dekha, billi boli mai bhi piungi
na mausi, na tum aao
hame mar dalogi, Pooch kaat daalogi
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge

Do chuhe the, mote mote the
chote chote the, khel rahe the
billi ne dekha, billi boli mai bhi khelungi
na mausi, na tum aao
hame mar dalogi, Pooch kaat daalogi
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge
Hum to nahi aenge, hum bhag jaenge

‘Do Chuhe The’ English Translation

There were two rats, were fat
Were small, they were eating
Cat saw, said i will also eat
No aunty, no you don’t come
You will kill us, you will cut our tail
We will not come, we will run away
We will not come, we will run away

There were two rats, were fat
Were small, they were drinking milk
Cat saw, said i will also drink
No aunty, No you don’t come
You will kill us, You will cut our tail
We will not come, we will run away
We will not come, we will run away

There were two rats, were fat
Were small, they were playing
Cat saw, said i will also play
No aunty, no you don’t come
You will kill us, you will cut our tail
We will not come, we will run away
We will not come, we will run away

‘चंदा मामा दूर के’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में दो चूहे थे।

उत्तर : बालगीत में चूहे बिल्ली को मौसी कहकर बुला रहे हैं।

उत्तर : दोनों चूहों ने डर कर सोचा कि बिल्ली उनको मार डालेगी या उनकी पूँछ काट डालेगी इसलिए बिल्ली को पास आने से मना कर दिया।

उत्तर : बालगीत में चूहों ने बिल्ली से कहा हम तुम्हारे पास नहीं आयेंगे और हम भाग जायेंगे।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Do Chuhe The'

Answer : There were two rats in the rhyme.

Answer : In the rhyme, the rats are calling the cat their aunt.

Answer : Both the rats are fearing that the cat will kill them or bite their tail, so the rats refused to come near.

Answer : In the rhyme the rats said to the cat, we will not come to you and we will run away.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's