RhymesLyrics
Naach Mor Ka Sabko Bhata

Naach Mor Ka Sabko Bhata | नाच मोर का सबको भाता

बारिश के मौसम में मोर जब अपने सुंदर पंखों को फैलाकर नाचता है तब यह दृश्य देखने वालों के मन को मोह लेता है, बालगीत ‘नाच मोर का सबको भाता’ बच्चों को राष्ट्रीय पक्षी मोर के इसी लुभावने नृत्य के बारे में अवगत कराता है। शहरों में जहां मोर का दिखना दुर्लभ हो चला है वही गांव में अभी भी मोर बहुतायत में देखे जा सकते हैं, वहां पर मोर के नृत्य को अक्सर बारिश आने के संकेत के रूप में देखा जाता है।

बालगीत में बताया गया है कि कैसे एक मोर अपने पंखों को फैला घूम-घूम कर नृत्य दिखाता है तथा साथ में कूहूँ-कूहूँ की मधुर आवाज निकालता है जिसे देखकर व सुनकर सबका मन मोहित हो जाता है।

बच्चों को मोर की सुंदरता काफी लुभाती है तथा उसके पंखों की खूबसूरती उनके मन को काफी आकर्षित करती है जिस कारण वे अनायास ही उसके बारे में और जानने व समझने को प्रेरित होते हैं, यह बाल गीत बच्चों की इस जिज्ञासा को शांत करने में काफी सार्थक है।

‘नाच मोर का सबको भाता’ गीत के बोल

नाच मोर का सबको भाता,

जब वो पंखो को फैलाता,

कूहूँ – कूहूँ का शोर मचाता,

घूम – घूम कर नाच दिखाता

‘Nach Mor Ka Sabko Bhata’ Lyrics in English

Naach Mor ka sabko bhata,

jab wo pankho ko felata,

kuhoon – kuhoon ka shor machata,

ghum – ghum kar naach dikhata.

‘Nach Mor Ka Sabko Bhata’ English Translation

Everyone loves dancing peacock,

When he spread the wings,

Making noise of kuhu- kuhu,

Dancing and turning around.

‘नाच मोर का सबको भाता’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में मोर का नर्त्य करना सबको भा रहा है।

उत्तर : मोर पंख फैला कर घूम-घूम कर नाचता है।

उत्तर : मोर कूहूँ -कूहूँ की मधुर आवाज़ निकालता है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Tota Hoon Main Tota Hoon'

Answer : The dance of the peacock is liked by everyone in the rhyme.

Answer : Peacock spreads wings and dances around.

Answer : The peacock chirp – the voice of the koohoon comes out.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's