RhymesLyrics
Nani Maa Ne Tota Pala

Nani Maa Ne Tota Pala | नानी माँ ने तोता पाला

बालगीत नानी माँ ने तोता पाला में नानी माँ का तोते के साथ लगाव दिखाया गया है कि किस तरह से तोता पूरा दिन नानी माँ को सताता है और नानी माँ भी उसकी सारी शरारतों को नज़र अंदाज़ करके सारा दिन उसकी शैतानियों को माफ़ करती रहती है।

अगली पंक्ति में बताया गया है की किस तरह तोता अपना नाम बता कर सबको खुश कर देता है और अपना नाम बड़े ही प्यार से मिट्ठू बताता है। पिंजरे में सारा दिन मस्ती करते हुए वह नटखट तोता इधर से उधर भागता रहता है जो सभी बच्चों को बहुत ही प्यारा लगता है।

अंतिम पंक्तियों में बताया गया है की सब उस तोते को देख कर ऐसे हैरान है जैसे एक छोटे बच्चे को देखकर होते है की आखिर ये इतनी सारी शैतानी करने के बाद आराम कब करता है, क्योंकि वह हमेशा ही जागा रहता है और सब आने जाने वालो को अपना नाम बताता रहता है। 

 

‘नानी माँ ने तोता पाला बालगीत के बोल

नानी माँ ने तोता पाला,

करता हरदम गड़बड़ झाला,

पिंजरे में ही दौड़ लगाता,

मिट्ठू-मिट्ठू कह कर गाता,

जाने कब करता आराम,

नाम बताता मिट्ठू राम ।

  

‘Nani Maa Ne Tota Pala’ Lyrics in English

Nani maa ne tota pala,
karta din bhar gadbad jhala,
Pinjre me hi daud lagata,
Mithu mithu keh kar gata,
Jane kab karta aram,
Naam batata mithu ram.

 

‘Nani Maa Ne Tota Pala’ English Translation

Granny’s mother raised a parrot,

Always messes up,

Used to run in the cage itself,

Sings as Mittu Mittu,

Don’t know when he relax,

Mittu Ram tells his name.

 

 

'नानी माँ ने तोता पाला' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में नानी माँ ने एक तोता पाला।

उत्तर : बालगीत में तोते ने अपना नाम ‘मिट्ठू राम’ बताया।

उत्तर : बालगीत में तोता ‘मिट्ठू – मिट्ठू’ कह कर गाना गाता है।

उत्तर : बालगीत में तोता अपने पिंजरे में ही दौड़ लगा रहा है।

उत्तर : बालगीत में लेखक तोते के लिए कह रहा है कि वह हरदम कोई ना कोई गड़बड़ झाला करता रहता है और कभी भी आराम नहीं करता।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Nani Maa Ne Tota Pala'

Answer : In the rhyme, the maternal grandmother raised a parrot.

Answer : In the rhyme, the parrot called his name ‘Mittu Ram’.

Answer : In the rhyme, the parrot sings the song as ‘Mittu-Mittu’.

Answer : In the rhyme, the parrot is running in the cage itself.

Answer : In the rhyme, the writer is telling the parrot that he always messes up and never rests.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's