

Aai Diwali | आई दिवाली
दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण त्यौहार है, ‘आई दिवाली’ बालगीत बच्चों को प्रकाश के इसी पर्व के साथ जोड़ता है। दीपावली का अर्थ होता है दीपों की आवली अर्थात दीपों की पंक्तियां और ढेर सारी दीपों की पंक्तियों को ही दीपावली कहा जाता है।
दीपावली का पर्व सामूहिक व व्यक्तिगत दोनों तरह से मनाया जाने वाला ऐसा विशिष्ट पर्व है जो धार्मिक,सांस्कृतिक व सामाजिक सभी प्रकार की विशिष्टता रखता है। अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाता है।
दीपावली के दिन भगवान श्री राम जी लंका विजय कर, अपना चौदह वर्ष का वनवास पूरा कर अपने राज्य अयोध्या वापस आए थे जिसकी खुशी में अयोध्यावासियों ने अपने घरों में घी के दीपक जलाए थे|
इस दिन को लक्ष्मी माता के आगमन का दिन भी कहा जाता है इसीलिए धन की देवी लक्ष्मी माँ और गणेश जी की भी पूजा की जाती है।
स्कूलों में भी इस पर्व पर मेले, रंगोली तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शिक्षक विद्यार्थियों को पटाखों और आतिशबाजी को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देने के साथ ही दीपावली पूजन की विधि और दीपावली से संबंधित रीति रिवाज आदि की जानकारी भी देते है।
बुराई पर अच्छाई या अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाता है।
‘आई दिवाली’ बालगीत के बोल
आई दिवाली, आई दिवाली,
आई दिवाली रे
दीप जलाओ, खुशी मनाओ
आई दिवाली रे
खूब चले फुलझड़ी पटाखे,
आई दिवाली रे
सबको बाँटो खूब मिठाई,
आई दिवाली रे
‘Aai Diwali’ Lyrics in English
Aai Diwali, Aai Diwali,
Aai Diwali re.
Deep jalao, khushi manao,
Aai Diwali re.
Khoob chale phuljhadi patakhe,
Aai Diwali re.
Sabko bantto khoob mithai
Aai Diwali re.
‘Aai Diwali’ English Translation
Diwali came, Diwali came,
Diwali came
Light the lamp, cheer
Diwali came
Sparkle crackers,
Diwali came
Share with everyone a lot of sweets,
Diwali came