RhymesLyrics
Saat Samundar Paar Se

Saat Samundar Paar Se | सात समुंदर पार से

बालगीत सात समुंदर पार से में एक बच्ची व उसके प्यारे पापा के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया हैं जिसमें यह छोटी बच्ची अपने पापा से बाज़ार से अपने लिए एक गुड़िया लाने की मांग कर रही है। वह कह रही है की पापा आप गुड़ियो के बाज़ार से मेरे लिए एक प्यारी सी गुडिया ज़रूर लाना लेकिन यह कहते – कहते वह अपने पापा से यह भी कहती है की पापा आप जल्दी वापस आना अगर गुड़िया लाने में ज्यादा देर लगे तो कोई बात नहीं आप गुड़िया कभी और ले आना पर पापा आप घर जल्दी आना फिर हम खूब खेलेंगे।

इस प्रकार इस गीत की पंक्तियों में एक छोटी सी बच्ची के मन की बहुत ही सुंदर भावनाओं के बारे में बताया गया है कि किस प्रकार एक बच्ची आग्रह कर यह बता रही ही है की उसके लिए किसी भी खिलोने का इतना महत्व नहीं है जितना की उसके पापा का उसके साथ समय बिताना महत्वपूर्ण है।

 

‘सात समुन्दर पार से बालगीत के बोल

सात समुन्दर पार से,

गुडियों के बाज़ार से,

छोटी सी एक गुड़िया लाना,

गुड़िया चाहे मत लाना,

पर पापा जल्दी आ जाना ।

  

Saat Samundar Paar Se’ Lyrics in English

Saat Samundar paar se,
Gudiyon ke bazaar se,
Choti si ek gudiya lana,
Gudiya chahe mat lana,
Par papa jaldi aa jana

 

Saat Samundar Paar Se’ English Translation

From across the seven seas,

From the doll’s market,

Bring a little doll,

If you wish do not bring the doll,

But father come soon.

 

 

'सात समुन्दर पार से' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बच्ची अपने पापा से खेलने के लिए एक गुड़िया लाने को कह रही है ।

उत्तर : बच्ची पापा से एक छोटी सी गुड़िया लाने को कह रही है ।

उत्तर : बच्ची अपने लिए गुड़िया सात समुन्दर पार किसी गुड़ियों के बाज़ार से लाने को कह रही है।

उत्तर : बच्ची अपने पापा से कह रही है कि पापा आप जल्दी से वापस घर को आ जाना चाहे आप मेरे लिए गुडिया मत लाना क्योंकि वह पापा के साथ खेलना चाहती है ।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Saat Samundar Paar Se'

Answer : The girl is asking her father to bring a baby doll.

Answer : The girl is asking her father to bring a small baby doll.

Answer : The girl is asking to bring the doll for herself from a doll market across the seven seas.

Answer : The child is refusing to bring the doll in the end and telling her father that father you should come back home quickly even if you do not bring the doll for me because she wants to play with Papa.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's