RhymesLyrics
Chunnu Munnu

Chunnu Munnu | चुन्नू मुन्नू

बालगीत ‘चुन्नू-मुन्नू‘ में दो भाइयों के बीच के अनोखे रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से दोनों पूरा दिन अपने सामानों को आपस में बाँट कर एक-दुसरे के साथ मिल जुल कर खेलते हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी किसी न किसी चीज़ पर दोनों में आपस में बहस व तकरार हो ही जाती है। जब दोनों के बीच का मामला आसानी से नहीं सुलझता और दोनों भाई शोर मचा कर पूरा घर सिर पर उठा लेते है तो फिर उनकी मम्मी आकर उन्हें समझाकर या डांट-डपट कर परेशानी को हल कराती हैं।

इस प्रकार इस बालगीत में घर के दो भाइयों के आनोखे प्रेम से भरी नोक-झोंक को बड़े ही प्यार से दर्शाया गया है और यह बताया गया है की किस तरह से माँ अपने दोनों बच्चो को सिखाती है की आपस मे मिल-जुल कर रहने से ही सुख व शांति आती है। साथ ही साथ वह दोनों भाइयों को यह भी सिखाती है की हमें किसी भी चीज़ पर आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे प्रेम से एक दूसरे के साथ बाँट कर सुख और शान्ति से मिल जुलकर रहना चाहिए।

 

‘चुन्नू मुन्नू बालगीत के बोल

चुन्नू, मुन्नू थे दो भाई,

रसगुल्ले पर हुई लड़ाई ।

चुन्नू बोला मै खाऊंगा,

मुन्नू बोला मै खाऊंगा ।

हल्ला सुनकर मम्मी आई,

दोनों को एक चपत लगाई

आधा तू ले चुन्नू बेटा,

आधा तू ले मुन्नू बेटा,

ऐसा झगडा कभी न करना

आपस में तुम मिलकर रहना ।

 

‘Chunnu Munnu’ Lyrics in English

Chunnu Munnu the do bhai,
Rasgulle pe hui ladai.

Chunnu bola mai khaunga,
Munnu bola mai khaunga.
Halla sun kar Mummy aayi,
Dono ko ek chapat lagayi.
aadha tu le chunnu bete,
aadha tu le munnu bete.
Aisa jhagda kabhi na karna
Aapas me tum milke rahena

Chunnu Munnu’ English Translation

Chunnu Munnu were two brothers

Both were fighting for ‘Rasgulla’

Chunnu saying I will eat

Munnu saying I will eat

Mummy came to hear the noise,

Put both one slap

Take half you, Chunnu son

Take half your Munnu son

Never quarrel

You stay together among yourself.

 

'चुन्नू-मुन्नू' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : चुन्नू-मुन्नू दो सगे भाई थे।

उत्तर : चुन्नू-मुन्नू रसगुल्ला खाने के लिए आपस में लड़ रहे थे।

उत्तर : चुन्नू-मुन्नू की लड़ाई का हल्ला सुन कर उनकी माँ दोनों को चपत लगाने आई थी।

उत्तर : माँ ने रसगुल्ले को आधा-आधा करके दोनों मे बाँट दिया।

उत्तर : माँ ने अंत मे दोनों को समझाया कि आपस में कभी भी झगडा नहीं करना बड़े प्रेम से मिल – जुलकर रहना ।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chunnu Munnu'

Answer : Chunnu-Munnu were two real brothers.

Answer : Chunnu-Munnu were fighting among themselves to eat Rasgulla.

Answer : Hearing the fight of both of them, their mother had come to slap both.

Answer : Mother divided Rasgulla in half.

Answer : Mother finally explained to both of them that they should never quarrel with each other and to live together with great love.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's