

Chunnu Munnu | चुन्नू मुन्नू
बालगीत ‘चुन्नू-मुन्नू‘ में दो भाइयों के बीच के अनोखे रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से दोनों पूरा दिन अपने सामानों को आपस में बाँट कर एक-दुसरे के साथ मिल जुल कर खेलते हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी किसी न किसी चीज़ पर दोनों में आपस में बहस व तकरार हो ही जाती है। जब दोनों के बीच का मामला आसानी से नहीं सुलझता और दोनों भाई शोर मचा कर पूरा घर सिर पर उठा लेते है तो फिर उनकी मम्मी आकर उन्हें समझाकर या डांट-डपट कर परेशानी को हल कराती हैं।
इस प्रकार इस बालगीत में घर के दो भाइयों के आनोखे प्रेम से भरी नोक-झोंक को बड़े ही प्यार से दर्शाया गया है और यह बताया गया है की किस तरह से माँ अपने दोनों बच्चो को सिखाती है की आपस मे मिल-जुल कर रहने से ही सुख व शांति आती है। साथ ही साथ वह दोनों भाइयों को यह भी सिखाती है की हमें किसी भी चीज़ पर आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे प्रेम से एक दूसरे के साथ बाँट कर सुख और शान्ति से मिल जुलकर रहना चाहिए।
‘चुन्नू-मुन्नू’ बालगीत के बोल
चुन्नू, मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई ।
चुन्नू बोला मै खाऊंगा,
मुन्नू बोला मै खाऊंगा ।
हल्ला सुनकर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई
आधा तू ले चुन्नू बेटा,
आधा तू ले मुन्नू बेटा,
ऐसा झगडा कभी न करना
आपस में तुम मिलकर रहना ।
‘Chunnu Munnu’ Lyrics in English
Chunnu, Munnu were two brothers
Both were fighting for ‘Rasgulla’
Chunnu saying I will eat
Munnu saying I will eat
Mummy came to hear the noise,
Put both one slap
Take half you, Chunnu son
Take half your Munnu son
Never quarrel
You stay together among yourself.
‘Chunnu Munnu’ English Translation
Chunnu Munnu were two brothers
Both were fighting for ‘Rasgulla’
Chunnu saying I will eat
Munnu saying I will eat
Mummy came to hear the noise,
Put both one slap
Take half you, Chunnu son
Take half your Munnu son
Never quarrel
You stay together among yourself.