RhymesLyrics
Chhoti Si Munni

Chhoti Si Munni | छोटी सी मुन्नी

बालगीत छोटी सी मुन्नी में एक छोटी बच्ची से परिचय कराया गाया हैं, इस गीत में बच्ची के नटखट स्वभाव को दिखाया गया है की किस तरह उसको गुलाबी रंग बहुत ही पसंद है और वह गुलाबी सूट में बहुत ही प्यारी लगती है।

अगली पंक्ति में उसके छोटे-छोटे चमचमाते हुए जूतों का भी जिक्र किया गया है जो देखने में बहुत ही प्यारे लगते है, इसमें यह भी बताया गया है की वह छोटी सी बच्ची चुन्नी में बहुत ही प्यारी दिखती है।

गीत की अंतिम पंक्तियों में यह बताया गया है की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली यह छोटी सी बच्ची जब सबको टाटा करती है तो बहुत ही प्यारी लगती है और सबका मन मोह लेती है। 

 

‘छोटी सी मुन्नी बालगीत के बोल

छोटी सी मुन्नी लाल गुलाबी चुन्नी,

प्यारे से सूट में, चमचमाते बूट में ।

छोटी सी मुन्नी लाल गुलाबी चुन्नी,

नर्सरी में पढ़ती है, सबको टाटा करती है ।

  

‘Chhoti Si Munni’ Lyrics in English

Chhoti si munni, Lal gulabi chunni.

Pyare se suit mein, Chamchamate boot mein.

Chhoti si munni,Lal gulabi chunni.

Nursery mein padti hai, Sabko tata karti hai.

 

‘Chhoti Si Munni’ English Translation

Little Munni red pink sardine,

In a cute suit, a shining boot.

Little Munni red pink sardine,

She studies in nursery, bye everyone.

 

 

'छोटी सी मुन्नी' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में छोटी सी लड़की मुन्नी की बात की गई है।

उत्तर : मुन्नी ने लाल गुलाबी चुन्नी व प्यारा सा सूट पहना हुआ है।

उत्तर : मुन्नी नर्सरी कक्षा में पढ़ती है।

उत्तर : मुन्नी ने चमचमाते बहुत सुन्दर बूट पहने हुए हैं।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chhoti Si Munni'

Answer : A little girl named as ‘Munni’ is mentioned in the rhyme.

Answer : Munni is wearing a red pink chunni and cute little suit.

Answer : Munni teaches in the nursery class.

Answer : Munni is wearing a very beautiful shining boot.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's