RhymesLyrics
Kukdu Ku Bhai Kukdu Ku

Kukdu Ku Bhai Kukdu Ku | कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु

सुबह सवेरे मुर्गे की बांग अथवा ‘कुकड़ू कु’ की तेज़ आवाज तो कभी ना कभी शायद हम सभी ने सुनी होगी, दुनिया भर में लगभग सभी जगह मुर्गे की बांग को सुबह होने की सूचना के रूप में माना जाता है।

बालगीत ‘कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु’ छोटे बच्चों को मुर्गे की इसी बांग के महत्व को बताता है और उन्हें सुबह सवेरे उठने को प्रेरित करता है, बाल गीत की पंक्तियां बच्चों को समझाती हैं कि कैसे मुर्गा सुबह सवेरे उठकर सबको आवाज देकर उठा रहा है और आलस छोड़कर अपनी दिनचर्या शुरू करने के लिए कह रहा है।

यह बाल गीत बच्चों को यह जानने के लिए भी प्रेरित करता है कि कैसे मुर्गे अपने शरीर की बनावट तथा उसमें मौजूद जैविक घड़ी यानी सर्केडियन क्लॉक के कारण सुबह होने का सटीक अंदाजा लगा लेते हैं जिसके साथ सुबह सवेरे होने वाली तेज हार्मोनल एक्टिविटीज उन्हें तेजी से बांग देने को उत्सुक करती हैं।

‘कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु’ गीत के बोल

कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु,

कहे मुर्गा कुकड़ू कु,

उठो बच्चों, आलस क्यूँ,

कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु,

मुर्गा बोले कुकड़ू कु |

‘Kukdu Ku Bhai Kukdu Ku’ Lyrics in English

kukdu ku bhai kukdu ku

kahe murga kukdu ku

utho bacho aalas kyu

kukdu ku bhai kukdu ku

murga bole kukdu ku

‘Kukdu Ku Bhai Kukdu Ku’ English Translation

Kukdu ku brother kukdu ku,

Cock says kudu ku,

Get up children, why this laziness,

Kukdu ku brother kukdu ku,

Cock says kudu ku

‘कुकड़ू कु भई कुकड़ू कु’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : मुर्गा कुकड़ू कु बोल रहा है।

उत्तर : बालगीत में बच्चों को जल्दी उठने को कहा जा रहा है।

उत्तर : बालगीत में बच्चों को आलास न करने की सलाह दी जा रही है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Kukdu Ku Bhai Kukdu Ku'

Answer : Cock is speaking ‘Kukdu Ku’.

Answer : Children are being asked to get up early in the rhyme.

Answer : Children are being advised not to get sluggish in the rhyme.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's