RhymesLyrics
Titli Udi Ud Jo Chali

Titli Udi Ud Jo Chali | तितली उड़ी उड़ जो चली

फिल्म ‘सूरज’ (1966) का गीत ‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ एक तितली के बारे में कहा गया बहुत ही सुंदर और मनभावन गीत है। गीतकार शैलेंद्र द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीतकार शंकर जयकिशन ने संगीतबद्ध किया है तथा गायिका शारदा ने इस गीत को अपनी आवाज से सजाया है।

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों वैजयंती माला व मुमताज पर फिल्माया गया यह गीत वास्तव में बहुत ही जीवंत बन पड़ा है, एक तितली को केंद्र में रखकर लिखा गया यह गीत तितली के मन की इच्छाओं को नारी मन की इच्छाओं से जोड़कर प्रस्तुत करता है।

इस गीत में तितली की स्वच्छंदता के बारे में बात करते हुए कहा गया है कि जैसे तितली को आकाश में आजादी के साथ उड़ना पसंद होता है जहां पर वह प्रकृति के अन्य लुभावने दृश्यों से अवगत होती है ठीक उसी तरह नारी का मन भी उसी तरह की स्वच्छंदता का लुत्फ उठाना चाहता है।

गीत की पंक्तियों में जब एक फूल तितली से पूछता है कि वहां खुले आकाश में तुम्हारे जाने का क्या तात्पर्य है तब उसके जवाब में तितली बोलती है कि उसके सपनों का राजकुमार वहां पर उसकी प्रतीक्षा कर रहा है और अंतिम पंक्तियों में तितली की कही बात सत्य प्रतीत होती है जब उसे वहां पर अपने सपनों का राजकुमार मिल जाता है जिससे तितली की पहचान एक अलग व बदली हुई दुनिया से होती है।

ठीक इसी तरह एक नारी का मन भी कहीं ना कहीं एक स्वच्छंदता की तलाश में उड़ जाना चाहता है और अपने सपनों के राजकुमार को खोज कर अपनी एक नई दुनिया बसाने की ख्वाहिश रखता है।

‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ बालगीत के बोल

तितली उड़ी उड़ जो चली
फूल ने कहा, आजा मेरे पास
तितली कहे, मैं चली आकाश

खिले हैं गगन में, तारों के जो फूल
वहीं मेरी मंज़िल, कैसे जाऊँ भूल
जहाँ नहीं बंधन, ना कोई दीवार
जाना है मुझे वहाँ, बादलों के पार
तितली उड़ी उड़ जो चली…

फूल ने कहा, तेरा जाना है बेकार
कौन है वहाँ जो करे तेरा इंतज़ार
बोली तितली, दोनों पंख पसार
वहाँ पे मिलेगा मेरा राजकुमार
तितली उड़ी उड़ जो चली…

तितली ने पूरी जब कर ली उड़ान
नई दुनिया में हुई नई पहचान
मिला उसे सपनों का राजकुमार
तितली को मिल गया मनचाहा प्यार
तितली उड़ी उड़ जो चली…

‘Titli Udi Ud Jo Chali’ Lyrics in English

Titli udi ud jo chali
phool ne kaha, aaja mere paas
titli kahe, main chali aakash

khile hai gagan me, taro ke jo phool
wahi meri manzil, kaise jau bhool
jaha nahi bandhan, na koi riwaz
jana hai waha mujhe, badalo ke par
titli udi ud jo chali…


phool ne kaha, tera jana hai bekar
kaun hai waha jo kare tera intezar
boli titli, dono pankh pasar
waha pe milega mera rajkumar
titli udi ud jo chali…


titli ne pori jab kar lee udan
nai duniya me hui nai pehchan
mila use sapno ka rajkumar
titli ko mil gaya maan chaha pyar
titli udi ud jo chali…

‘Titli Udi Ud Jo Chali’ English Translation

Butterfly flew, fly that lasted

Flower said, come to me

Butterfly says, I went to the sky

 

The flowers of the stars are blossoming in the sky

My destination is there, how I can forget to go

Where there is no bond, no wall

I have to go there, across the clouds

The butterfly flew, the fly that lasted…

 

Flower said, your visit is useless

Who is there, who will wait for you

Butterfly said, with both wings spread

There I will find my prince

The butterfly flew, the fly that lasted…

 

When Butterfly completed the flight

A new identity in the new world

She got prince of dreams

Butterfly got the love she wanted

Butterfly flew, fly that lasted…

Butterfly flew, fly that lasted…

‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : इस गीत में फूलों ने तितली से कहा कि मेरे पास आ जाओ, तुम्हारा वहां दूर आकाश में जाना बेकार है।

उत्तर : तितली ने आज़ादी को ही अपनी मंजिल बताया है।

उत्तर : इस गीत में तितली ने फूलों से कहा कि मुझे मेरी मंजिल बादलों के पार जाना है।

उत्तर : तितली की नई दुनिया में अपने सपनो के राजकुमार से मुलाकात हुई।

उत्तर : बालगीत में तितली के मनचाहे प्यार सपनो के राजकुमार की बात की गई है।

उत्तर : ‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ गीत गीतकार शैलेन्द्र ने लिखा था ।

उत्तर : ‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ गीत के संगीतकार शंकर जयकिशन थे ।

उत्तर : ‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ गीत गीत की गायिका शारदा थी।

उत्तर : ‘तितली उड़ी उड़ जो चली’ सूरज फिल्म का गीत है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Titli Udi Ud Jo Chali'

Answer : In the rhyme the flowers said to the butterfly that it is useless for you to go to the distant sky, come to me.

Answer : Butterfly told the flowers that I have to go beyond the clouds to my destination.

Answer : Butterfly has described freedom as his destination.

Answer : Butterfly met his dream prince in the new world.

Answer : In the song, the prince of the dream of the butterfly’s favorite love has been talked about.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's