RhymesLyrics
Pani Barsa Cham Cham Cham

Pani Barsa Cham Cham Cham | पानी बरसा छम छम छम

सभी जीवों को प्रकृति के अनुपम उपहार बारिश अथवा वर्षा का इंतजार रहता है लेकिन इस मौसम का सबसे ज्यादा लुत्फ़ छोटे बच्चे उठाते हैं, बालगीत ‘पानी बरसा छम छम छम’ बारिश के साथ बच्चों की इन्हीं अठखेलियां को बयां करता है। बारिश के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे घरों से बाहर निकलकर यहां वहां खेलते तथा शरारते करते सभी के मन को लुभाते हैं, जगह-जगह भरे हुए पानी में उनकी उछल कूद के साथ-साथ अनेक तरह के खेल जैसे कागज की नाव बनाकर उसे पानी में चलाना आदि सभी को आनंदित करते हैं।

‘पानी बरसा छम छम छम’ गीत के बोल

पानी बरसा छम छम छम
छाता लेकर निकले हम,
पैर फिसल, गिर गए हम,
नीचे छाता, ऊपर हम |

बालगीत ‘पानी बरसा छम छम छम’ की पंक्तियां बताती हैं कि कैसे बच्चे बारिश के मौसम में हाथों में छाता लेकर घर से बाहर निकलते हैं लेकिन कभी-कभी पानी में फिसलने के कारण उनके हाथ से छाता छूट जाता है और वह उसके साथ ही नीचे गिर जाते हैं, बारिश के साथ यह सभी अठखेलियां छोटे बच्चों के मन को बहुत भातीं हैं और वे इन्हें बिना किसी परवाह के बार-बार दोहराने की कोशिश करते हैं। 

‘Pani Barsa Cham Cham Cham’ Lyrics in English

Pani barsa cham cham cham
chata leker nikle hum
pair phisal, gir gaye hum
niche chata upar hum

‘Pani Barsa Cham Cham Cham’ English Translation

Water rain cham cham cham
We came out with an umbrella,
Feet slipped, we fell,
Umbrella below, above us.

‘पानी बरसा छम छम छम’ पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : बालगीत में आसमान से छम-छम पानी बरस रहा है।

उत्तर : बालगीत में बारिश से बचने के लिए सब छाता लेकर निकले।

उत्तर : बालगीत में बारिश में बाहर जाने पर पैर फिसला और बच्चे गिर गए।

उत्तर : बालगीत में बारिश में फिसलने से छाता नीचे गिरा और बच्चे उसके ऊपर गिरे।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Pani Barsa Cham Cham Cham'

Answer : In the rhyme water is pouring from the sky.

In order to avoid the rain in the rhyme, everyone came out with an umbrella.

Answer : Leaves slipped when they went out in the rain in the rhyme and children’s fell down.

Answer : Due to slipping in the rain in the rhyme, the umbrella fell down and the children’s fell on it.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's

Spread the education