RhymesLyrics
Chanda Mama

Chanda Mama | चंदा मामा

बालगीत ‘चंदा मामा’ में चांद की विशेषता को दर्शाते हुए बच्चों को समझाने की कोशिश की गई है की किस तरह चाँद पहले छोटा होता है और फिर दिन पर दिन अपने आकर को बढ़ाते हुए पूर्णिमा के दिन अपने पूर्ण आकार में आकर सबका दिल मोह लेता है।

इस दिन चाँद अपना पूर्णाकार लेता है जिसे हिन्दू धर्म में बहुत ही शुभ मन जाता है और बहुत ही पूजा- पाठ के साथ बिताया जाता है।

आगे की पंक्तियों में यह बताने की कोशिश की गई है कि किस प्रकार चांद अपने साथ सितारों को ले आसमान को सजाता है। चांद के उस अनोखे रूप का वर्णन करते हुए बच्चों को यह बताने की कोशिश की गई है कि किस प्रकार चाँद अपने नियत समय पर आ कर अपनी ठंडी किरणों से हमें भी ठंडक पहुचता है

अंतिम पंक्तियों में कहा गया है कि किस प्रकार प्रकृति के आनुसार चंदा मामा सुबह जा कर कहीं छुप जाते है और अपने साथ अपने ढेरो सितारों को भी ले जाते है जिनको देखने के लिए बच्चों को फिर से रात का इंतजार करना पड़ता है जो प्रकृति के अनोखे नियम को दर्शाता है।

चंदा मामा बालगीत के बोल

 

चंदा मामा गोल मटोल

कुछ तो बोल, कुछ तो बोल

कल थे आधे, आज हो गोल

खोल भी दो अब अपनी पोल

रात होते ही तुम आ जाते

संग साथ सितारे लाते

लेकिन दिन में कहाँ छिप जाते

कुछ तो बोल, कुछ तो बोल

  

 

‘Chanda Mama’ Lyrics in English

 

Chanda mama gol matol,
Kuch to bol, kuch to bol.
Kal tai aadhey, aaj ho gol,
khol bhi do ab apni pol
Raat hote he tum aa jate,
Sang-sath sitare late.
Lekin din mai kahan chip jate,
Kuch to bol, kuch to bol.

 

 

‘Chanda Mama’ English Translation

Moon Uncle Chubby

Say something, say something

Yesterday was half, today full

Open your secret now

You would come at night

Bring stars with you

But where do you hide during the day

Say something, say something

 

'चंदा मामा' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : चंदा मामा से बच्चे पूछ रहे हैं कि दिन में तुम कहाँ छिप जाते हो।  

उत्तर : चंदा मामा को बच्चे गोल-मटोल बता रहे हैं।

उत्तर : चंदा मामा से बच्चे उत्सुकतावश कह रहे हैं कि तुम अपना आकार रोज़ कैसे बदलते रहते हो।

उत्तर : चंदा मामा से बच्चे उनके बदलते आकार की पोल खोलने को कह रहे हैं।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chanda Mama'

Answer : Children are asking moon uncle where in the day you hide.

Answer : Children are asking moon uncle how you keep changing your size every day.

Answer : The children are calling moon uncle chubby rounded.

Answer : Children are asking moon uncle to open the secret of their changing size.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's