RhymesLyrics
Chidiya

Chidiya | चिड़िया

भारतवर्ष में पक्षियों की बहुत सी अलग-अलग प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमें से चिड़िया सबसे छोटी और सुंदर पक्षी है। बालगीत ‘चिड़िया’ बच्चों को चिड़िया के दिन भर के कार्यकलापों से अवगत कराता है जिन्हें सुनकर वो इस छोटे से सुंदर पक्षी के बारे में और ज्यादा जानने को उत्सुक होते है।

चिड़िया देखने में बहुत ही चंचल और आकर्षक होती है, इसकी आवाज छोटे बच्चों का मन मोह लेती है। बच्चे छोटी -छोटी चिड़ियों का झुंड अपने आंगन में देखकर बहुत ही खुश होते हैं।

कुछ सालों पहले तक चिड़िया अक्सर पेड़ो पर या घरों की छतों पर बैठी हुई दिख जाती थी लेकिन आजकल खासकर शहरों में यह बड़ी मुश्किल से ही कहीं देखने को मिलती है। समय के साथ साथ चिड़िया की यह नन्हीं प्रजाति हमारे आस पास से विलुप्त होती जा रही है।

आधुनिक युग में पेड़ो की अधाधुंध कटाई होने के कारण और घरों व उनकी दीवारों में जगह न मिलने के कारण चिड़िया अपना घोंसला नहीं बना पाती और उन्हें रहने का उचित स्थान नहीं मिल पाता है। चिड़ियों की प्रजाति को बचाने के लिए हमें अपने आसपास बहुत सारे पेड़ लगाने की जरुरत है।

 

चिड़िया बालगीत के बोल

 

चिड़िया रानी, चिड़िया रानी

तुम हो पेड़ों की रानी

 

सबह सवेरे उठ जाती हो

ना जाने क्या गाती हो

 

क्या तुम भी पढ़ने जाती हो

या नौकारी करने जाती हो

  

शाम से पहले आती हो

बच्चों का दाना लाती हो

 

भर-भर चोंच खिलाती दाना

चूं – चूं चहक सुनाती गाना

 

‘Chidiya’ Lyrics in English

 

Chidiya rani, chidiya rani

Tum ho pedon ki rani

 

Subah savere uth jaati ho

Na jane kya gaati ho

 

Kya tum bhee padhane jaati ho

Ya naukari karane jaati ho

 

Shaam se pahale aati ho

Bachchon ka daana laati ho

 

Bhar-bhar chonch khilaati daana

Choon – choon chahak sunaati gaana

 

‘Chidiya’ English Translation

 

Bird queen, bird queen

You are the queen of trees

 

Get up early in the morning

Don’t know what you sing

 

Do you go to study too

Or do you go to work

 

You come before evening

Do you bring children

 

Feeds beak grain

Do you recite the song

 

 

'चिड़िया' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : चिड़िया को पेड़ो की रानी कहा गया है।

उत्तर : चिड़िया सुबह उठ कर अपनी सुरीली आव़ाज में गाना गाती है।

उत्तर : चिड़िया सुबह सवेरे सो कर उठ जाती है।

उत्तर : चिड़िया से लेखक पूछ रहा है कि क्या तुम पढने विद्यालय जाती हो ?

उत्तर : लेखक चिड़िया से कह रहा है कि तुम सुबह जाकर शाम को आती हो, क्या तुम कहीं नौकरी करने जाती हो ?

उत्तर : चिड़िया शाम को आ कर अपने बच्चों को भर-भर चोंच दाना खिलाती है और चहक-चहक कर प्यार जताती है।

उत्तर : चिड़िया अपने बच्चों को चोंच में भर-भर कर दाना खिलाती है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Chidiya'

Answer : The bird is called the queen of trees.

Answer : The bird wakes up in the morning.

Answer : Bird is up in the morning singing.

Answer : The writer is asking the bird whether you go to school to study.

Answer : The writer is telling the bird that you go in the morning you come in the

Answer : The bird arrives in the evening and feeds a beak all over and expresses love in a chirpy way.

Answer : The bird feeds its children with a bead in its beak.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's