

Sadak | सड़क
बालगीत ‘सड़क’ में बच्चो को बड़े ही प्यार से यह समझाने की कोशिश की गई है कि बच्चों को सड़क पर नहीं खेलना चाहिए क्योंकि सड़क पर गाड़ियाँ चलती है जो बहुत ही खतरनाक होती है, बच्चों को सड़क पर बहुत ही सावधानी से चलना चाहिए।
अगली पंक्ति में सड़क के नियमो को भी समझाने की कोशिश की गई है बताया गया है की हमें बीच सड़क में कभी नहीं चलना चाहिए और सड़क से हट कर जो पटरी बनी होती है वह पैदल चलने वालो के लिए बनी होती है हमें उसका इस्तेमाल करना चाहिए।
अंतिम पंक्तियों में चेतावनी देते हुए बच्चों को समझाया गया है की अगर हम यातायात के नियमो का पालन नहीं करेंगे और बीच सड़क में चलेंगे तो हमारे साथ कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है।
‘सड़क’ बालगीत के बोल
सड़क बनी है लम्बी चौड़ी,
उसमे जाती मोटर सारी,
सब बच्चे पटरी पर आओ,
बीच सड़क पे कभी न जाओ,
जाओगे तो दब जाओगे,
चोट लगेगी पछताओगे ।
‘Sadak’ Lyrics in English
Sadak bani hai lambi chowdi
Uspe jaati motar sari
Sab bache patri par aao
Beech sadak pe kabhi na jao
Jaoge to dab jaoge
Chot lagegi pachtaoge.
‘Sadak’ English Translation
The road has become wide
In it, all the motor goes
All kids come back on track
Never go to the middle road
If you go then you will be suppressed
You will hurt.