RhymesLyrics
Meri Gudiya

Meri Gudiya | मेरी गुड़िया

बालगीत मेरी गुड़िया में एक छोटी बच्ची का अपनी गुड़िया के प्रति प्रेम दर्शाया गया है, इस गीत में बताया गया है कि वह छोटी बच्ची अपना पूरा दिन उस गुड़िया के साथ खेलते हुए किस तरह हँसी ख़ुशी बिताती है।

इस गीत में बच्ची के लगाव को दिखाते हुए उस बच्ची के कोमल मन की कुछ बातो को बड़े ही प्रेम से प्रस्तुत किया गया है की किस तरह वह बच्ची अपनी गुड़िया को कपड़े पहनाती है, वह उस गुड़िया को अपने साथ ही सुलाती है। वह छोटी सी गुड़िया बिलकुल उसकी सहेली की तरह ही उसके साथ रहती है, जो कुछ उस बच्ची के मन की बाते होती है उन्हें वह बहुत ही प्यार से सुनती है।

अंतिम पंक्तियों में बच्ची के मन के निस्वार्थ प्रेम को दिखाते हुए यह कहा गया है कि बच्ची अपनी इस छोटी से गुड़िया की अपने भोले मन से एक शिकायत करती हुई यह कहती है की मेरी गुड़िया बस खाना नहीं खाती, बस एक यही बात बात है जो ये मेरी नहीं सुनती है।

 

‘मेरी गुड़िया बालगीत के बोल

मेरी गुड़िया, मेरी गुड़िया ।

हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया ।।

मै इसको कपड़े पहनाती ।

इसको अपने साथ सुलाती  ।।

ये है मेरी सखी सहेली ।

नहीं छोड़ती मुझे अकेली  ।।

ना ये ज्यादा बात बनाये  ।

मेरी बातें सुनती जाये  ।।

गाना इसको रोज़ सुनाती  ।

लेकिन खाना ये नहीं खाती  ।।

  

Meri Gudiya’ Lyrics in English

Meri Gudiya, Meri Gudiya
Hansi khushi ki hai yeh pudiya
Mein isko kapde pehnati
Isko apne sath sulati
Yeh hai meri sakhi saheli
Nahi chodti mujhe akeli
Na yeh jayada baat banaye
Meri baate sunti jaye
Gana isko roj sunati
Lekin khana yeh nahi khati.

 

Meri Gudiya’ English Translation

My doll my doll

A parcel of happiness

I love to change her clothes

Make her sleep with me.

This is my friend.

Never leave me alone.

Don’t make much talk.

Always listen to me.

Every day used to listen my song.

But she does not eat food.

 

 

'मेरी गुड़िया' पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर : इस बालगीत मे बच्चों के गुडिया के प्रति प्यार को दर्शाया गया है ।

उत्तर : इस बालगीत में गुडिया को हँसी-ख़ुशी की पुड़िया कहा गया हैं।

उत्तर : इस बालगीत में बच्ची गुडिया को अपनी सखी बता रही है।

उत्तर : इस बालगीत मे छोटी बच्ची अपनी प्यारी गुडिया से प्यार-दुलार कर रही है।

उत्तर : इस बालगीत में छोटी बच्ची गुडिया को कपड़े पहना कर व गुडिया को गाना सुना कर प्यार दुलार कर रही है।

Frequently asked questions (FAQ's) based on 'Meri Gudiya'

Answer : This rhyme depicts children’s love for dolls.

Answer : In this rhyme, the doll has been called the doll of laughter and happiness.

Answer : In this rhyme, the girl is telling doll her friend.

Answer : In this rhyme, the little girl lovingly loves her beloved doll.

Answer : In this rhyme, the little girl is showing her love for doll by dressing her doll, singing song for her.

Related links

Other popular rhymes

Other related keywords and search's