

Titli | तितली
बालगीत ‘तितली’ बच्चों को इस संसार के सबसे सुंदर कीट तितली के बारे में बताता है की कैसे सुबह-सुबह के वक्त वह फूलों के आस पास मंडराती रहती है और अपने बेहद मनमोहक रंग बिरंगे पंखो की छटा से हर देखने वाले के मन को लुभाती रहती हैं।
तितलियाँ लगभग हर रंग में पाई जाती है और हम सबमे से ज्यादातर लोग अपने बचपन से ही तितलियों के पीछे भागते-भागते और उनकी कहानी को सुनते बड़े हुए हैं। छोटे छोटे बच्चे जब तितली की तरह रंग बिरंगे परिधानों में सजे इधर-उधर दौड़ लगाते है तो अपने आसपास एक ऐसा वातावरण बना देते है की जिसे देखकर सबका मन मोह उठता है।
‘तितली’ बालगीत के बोल
सुबह सवेरे आती तितली,
फूल–फूल पर जाती तितली,
रंग बिरंगे पंख सजाए,
सबके मन को भाती तितली.
‘Titli’ Lyrics in English
Subah Savere aati Titli,
Phool-Phool par jaati Titli,
Rang Birange pankh sajaye,
Sabke Man ko bhati Titli.
‘Titli’ English Translation
Butterfly comes in the morning,
The butterfly goes from flower to flower
Decorate colorful feathers,
Butterfly pleasing to everyone’s mind.